सिगरा में ब्यूटी पार्लर में भीषण आग, लाखों का नुकसान, फायर टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल
वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक ब्यूटी पार्लर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना एक बहुमंजिला इमारत के तीसरे तल पर स्थित ब्यूटी पार्लर में हुई, जहां आग लगते समय कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तेजी से रेस्क्यू व फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया।
![]() |
| विज्ञापन |
चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें करीब 8:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दो फायर टेंडर रवाना किए गए और रास्ते में टीम को यह जानकारी मिली कि इमारत में कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए फायर कर्मियों ने प्राथमिकता रेस्क्यू को दी और सीढ़ियों की मदद से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित नीचे उतारा।
सिगरा में ब्यूटी पार्लर में भीषण आग, लाखों का नुकसान, फायर टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल@Uppolice @varanasipolice #TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/yVveTQ8upc
— The Varanasi News (@thevaranasinews) December 10, 2025
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने समानांतर रूप से आग बुझाने का काम शुरू किया। पार्लर में मौजूद लेडीज़ कॉस्मेटिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
![]() |
| विज्ञापन |
माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक सॉकेट में ओवरलोडिंग के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी।
लाखों का हुआ नुकसान, बड़ी जनहानि टली
अचानक लगी आग से ब्यूटी पार्लर में रखी सामग्री जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, फायर कर्मियों की तेज और साहसिक कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
कल होगी इमारत की अग्निकुशलता की जांच
CFO आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार को टीम इमारत की जांच करेगी। यह देखा जाएगा कि भवन में आवश्यक फायर सेफ्टी उपकरण इंस्टॉल थे या नहीं और सुरक्षा मानकों का कितना पालन किया गया था।


.jpg)