gnews लहुराबीर में लावारिस बैग से अफरा-तफरी, पुलिस ने खोलकर देखा तो मिले कागज़ - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

लहुराबीर में लावारिस बैग से अफरा-तफरी, पुलिस ने खोलकर देखा तो मिले कागज़

लहुराबीर इलाके में मंगलवार देर रात उस समय हल्की अफ़रातफ़री मच गई जब ब्राइट टेलर्स शोरूम के सामने एक लावारिस बैग दिखने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामला लगभग रात 11 बजे का है।

विज्ञापन

सूचना मिलते ही चेतगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर एहतियातन लोगों को दूर किया गया। 

पुलिस ने मौके पर बैग की जांच कराई। जब बैग खोला गया तो उसमें सिर्फ कुछ कागज़ मिलने की बात सामने आई।

विज्ञापन

लावारिस बैग मिलने से कुछ समय के लिए क्षेत्र में दहशत जैसा माहौल बन गया था, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति सामान्य हो गई। बैग को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बैग वहां कैसे और किसके द्वारा छोड़ा गया था।