gnews दो किशोरों से रेप के आरोप में वाराणसी का क्रिकेट कोच फरार; FIR दर्ज कर कोच की तलाश शुरू - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दो किशोरों से रेप के आरोप में वाराणसी का क्रिकेट कोच फरार; FIR दर्ज कर कोच की तलाश शुरू

जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में रहने वाले दो नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उनके कोच द्वारा दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

विज्ञापन

दोनों किशोरों की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़ितों की मां ने भेलूपुर थाने में आरोपी कोच के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

लखनऊ में मेडिकल टेस्ट के बहाने हुई वारदात

पीड़ित किशोरों की उम्र 14 और 15 साल है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी क्रिकेट कोच गौतम पर लखनऊ में सलेक्शन कराने और उससे पहले मेडिकल टेस्ट करवाने के बहाने दोनों किशोरों को ले जाकर लगातार तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, दोनों पीड़ित किशोर कक्षा 9 के छात्र हैं। एक किशोर सीएचएस स्कूल का और दूसरा भदैनी स्थित आदर्श शिक्षा का छात्र है। दोनों साथ में क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे।

किशोरों ने बताया कि पहले कोच ने एक छात्र को लखनऊ में सलेक्शन का झांसा दिया और मेडिकल चेकअप के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने दूसरे किशोर के साथ लगातार तीन दिनों तक इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

भेलूपुर थाने में शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने दोनों पीड़ित बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया है।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार से शिकायत पत्र (तहरीर) ले ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी कोच की तलाश शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।