gnews वाराणसी में SIR के विरोध में यूथ कांग्रेस का हंगामा, पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में SIR के विरोध में यूथ कांग्रेस का हंगामा, पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

वाराणसी में रविवार दोपहर यूथ कांग्रेस ने SIR और कथित वोट चोरी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जैसे ही कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल शास्त्री घाट की ओर बढ़े, पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ कांग्रेस उदयभानु चिब सर्किट हाउस पहुंच गए। धीरे-धीरे यहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी।

विज्ञापन

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। 

 

हंगामा बढ़ते ही पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की नौबत आ गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को वैन में भरकर गिरफ्तार किया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया।

विज्ञापन

वाराणसी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि “आज वोट चोरी और SIR के खिलाफ हमारा प्रदर्शन था। ये साबित हो चुका है कि वो वोट चोरी कर के प्रधानमंत्री बने हैं। आश्चर्य की बात है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रोटेस्ट कर सकते हैं, लेकिन यूपी में नहीं। यहां संविधान नहीं चलता।”


विकास ने कहा कि “हम पिछले 15 दिनों से प्रशासन से परमिशन मांग रहे हैं। अगर जिला प्रशासन परमिशन नहीं देगा तो क्या अमेरिका का प्रधानमंत्री देगा? न परमिशन दी, न कारण बताया—आखिर क्यों?”


पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के बाद माहौल कुछ देर तक तनावपूर्ण रहा। यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि वे SIR और “वोट चोरी” के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।