वाराणसी में कफ सिरप रैकेट की परतें उधेड़ेगी SIT, कमिश्नरेट ने जांच को लिया विशेष निगरानी में
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध आपूर्ति और उसके माध्यम से नशे के कारोबार के नेक्सस का पर्दाफाश किया गया है। इस पूरे मामले की गहनता और व्यापकता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है, जो पूरे नेटवर्क की परतें खोलने का काम करेगी। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक, जनपद वाराणसी, जुनाब अली की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद शुरू हुई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, झारखंड राज्य के राँची स्थित मेसर्…
November 18, 2025