कफ सिरप कांड में शुभम जायसवाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 15 दिसंबर तक गिरफ्तारी पर रोक
कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े बहुचर्चित मामले में शुभम जायसवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 15 दिसंबर 2025 तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। विज्ञापन कोलकाता से गिरफ्तार किए गए शुभम के पिता भोला प्रसाद सहित कई अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिकाएँ दायर की थीं। इन याचिकाओं में विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग भी की गई है, जिसके आधार पर कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान की है। 25 हजा…
December 12, 2025