दालमंडी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ छह अवैध मकान ध्वस्त; भारी पुलिस बल तैनात
दालमंडी इलाके में मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। वीडीए से अवैध घोषित किए गए छह मकानों को एक साथ तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। विज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण का कार्य सुबह से शुरू हुआ। इसके साथ ही पहले से तोड़े जा चुके भवनों के मलबे को हटाने का काम भी लगातार जारी है। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और आम लोगों की आ…
January 20, 2026