वाराणसी में कोडीन सीरप तस्करी का पर्दाफाश, एफएसडीए की कड़ी कार्रवाई – फार्मा मालिक पर FIR
जिले में नशे के अवैध नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की रिपोर्ट के आधार पर चौबेपुर थाने में मेसर्स शिवांश फार्मा और उसके प्रोपराइटर शुभम चौरसिया पुत्र राजू चौरसिया, निवासी रेउवा (चिरईगांव) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। विज्ञापन जानकारी के अनुसार, शिवांश फार्मा द्वारा 15 जुलाई से 13 अक्टूबर 2025 के बीच ओएमएचएस मेडिकेयर, हरिहरपुर (रोहनिया) से OHMEREX–T कोडीन मिश्रित सिरप की कुल 32,871 बोतलें 18 बिलों पर खरीदी गईं।…
November 09, 2025