वाराणसी में शादी से दो दिन पहले बेटी से छिन गया पिता का साया, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तोड़ा घर का सपना
खुशियों से भरे घर में कुछ ही मिनटों में मातम पसर गया। कैंट थाना क्षेत्र के डीआईजी पीएसी आवास के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP-65-EU-9399) ने स्कूटी सवार 48 वर्षीय राजेश गोंड को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह शहर के एक बड़े होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ थे और रोज की तरह अपनी सुबह की ड्यूटी पर निकल रहे थे। विज्ञापन राजेश गोंड मूल रूप से फुलवरिया थाना क्षेत्र के इमलिया घाट के निवासी थे। परिवार इन दिनों बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की 25 नवंबर को ह…
November 21, 2025