वाराणसी में दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, नए साल से पहले काशीवासियों की बढ़ेगी मुश्किल
नया साल आने में अब महज चार दिन शेष हैं, लेकिन इससे पहले काशी की जनता को दो दिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जूझना पड़ेगा। भदैनी पंप हाउस पर प्रस्तावित तकनीकी कार्य के चलते रविवार शाम और सोमवार को शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। विज्ञापन जलकल सचिव विश्वनाथ ने बताया कि भदैनी पंप हाउस में एआरवी (ऑटोमैटिक रिलीज वाल्व) और फ्लोर मीटर लगाए जाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य को लेकर कई चरणों में बैठकें हुईं, जिसके बाद अधिकारियों ने 28 और 29 दिसंबर को मेगा ब्लॉक देने का निर्णय लिया है। इस दौ…
December 27, 2025