वाराणसी में कफ सिरप का काला कारोबार उजागर: रोहनिया के गोदाम से करोड़ों की खेप बरामद, अब बाजार में दो नाम चर्चा में
रोहनिया भदवर बाइपास स्थित एक गोदाम से बुधवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ और रोहनिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करोड़ों रुपये की कफ सिरप की खेप बरामद होने के बाद दवा बाजार में हलचल तेज हो गई है। छिपाकर रखे गए कफ सिरप को जब टीम ने बाहर निकाला, तो सामने आया कि यह लेबोरेट कंपनी के ESkuff ब्रांड की बड़ी खेप थी, जिसे अवैध रूप से स्टॉक किया गया था। पकड़ी गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जिला औषधि प्रशासन और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बुधवार को रोहनिया में…
November 19, 2025