कोडीन कफ सिरप रैकेट पर STF का प्रहार: अमित सिंह टाटा हिरासत में, अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच शुरू
प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले सक्रिय सिंडिकेट पर STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित सिंह टाटा को हिरासत में ले लिया है। STF टीम ने उसे पकड़ने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पूरे सप्लाई नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों का खुलासा किया जा सके। विज्ञापन सूत्रों के अनुसार, अमित सिंह जौनपुर के एक बाहुबली के बेहद करीबी माने जाते हैं। STF इस बात की भी जांच कर रही है कि इस बाहुबली की इस नेटवर्क में क्या भूमिका रही है। विज्ञापन जांच में सामने आया है कि अमित सिंह टाटा झारखंड की एक म…
November 27, 2025