आखिरकार..! बनारस बार और सेंट्रल बार के नतीजे देर रात घोषित, कई पदों पर कांटे की टक्कर
अधिवक्ताओं के दो प्रमुख संगठनों दि बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 के चुनाव परिणाम देर रात तक चली मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए। इस बार का बार चुनाव खासा रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। कई महत्वपूर्ण पदों पर प्रत्याशियों की जीत बहुत कम मतों के अंतर से हुई, जिससे मतगणना पूरी होने तक परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी रही। विज्ञापन दि बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शुक्ल निर्वाचित घोषित किए गए। महामंत्री पद पर सुधांशु मिश्रा को अधिवक्ताओं का समर्थन मिला। …
January 04, 2026